Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 5, 2024 | 7:03 PM
265
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया के निर्देश पर जनपद में निक्षय मित्र बनाये जाने के अभियान के क्रम में स्थानीय सीएचसी परिसर में शनिवार को अवध सुगर एन्ड एनर्जी लिमिटेड न्यू इंडिया सुगर मिल हाटा द्वारा 51 टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि डीटीओ डॉ एस एन त्रिपाठी ने कहा कि निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को सम्बल देने का कार्य करे। उन्होंने ने कहा कि टीबी का रोगी शारीरिकी रूप से कमजोर हो जाता है। ऐसे में दवा के साथ प्रोटीनयुक्त आहार लेने से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिये सुगर मिल के अधिशाषी अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम के प्रति मैं अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विशिष्ट अतिथि न्यू इंडिया सुगर मिल के अधिशाषी अध्यक्ष करन सिंह ने कहा कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली देना पुण्य का कार्य है। यह पुण्य कार्य करने का मुझे आज जो सौभाग्य प्राप्त हुआ उनके लिये मैं ईश्वर के प्रति धन्यबाद ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने ने कहा कि हमारी फैक्ट्री क्षेत्र के लोगों को यही पर रोजगार देने के लिये लगातार प्रयासरत है तथा समय समय पर सामाजिक कार्यो में भी अपनी जिम्मेदारी निभाती रहती है।उन्होंने कहा कि हम इन 51 टीबी रोगियों को जब तक उपचार चलेगा तब तक प्रतिमाह पोषण की पोटली जिनमें गुड़,भुना चना,सत्तू,मूँगफली का दाना, गजक एवं प्रोटीन पाउडर उपलब्ध कराते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार ने कहा कि गोद वाले व्यक्तियों का टीबी रोगियों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है।उन्होंने इस कार्य हेतु सुगर मिल की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।सुगर मिल के चिकित्सक डॉ नवनीत त्यागी ने टीबी रोग एवं बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने किया। आगन्तुको का स्वागत एमोटीसी डॉ अजय कुमार सिंह ने किया तथा अतिथियों के प्रति आभार एसटीएस राजीव राय ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुगर मिल के एच आर प्रांशु शर्मा,डीडी सिंह,एस. के.जयसवाल,अंकुर श्रीवास्तव, सुबोध उपाध्याय,दुर्गेश सिंह,जगतपाल सिंह,एसटीएस राकेश सोनकर,एसटीएलएस विवेक चौधरी,निक्षय मित्र रमेश प्रसाद त्रिपाठी,सत्य प्रकाश रावत,राजकुमार चौधरी,लालसाहब सिंह,राहुल श्रीवास्तव,अरविंद सिंह,ट्रीटमेंट सपोर्टर गुलाब प्रजापति,मुनीब अहमद,सन्तोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Topics: हाटा