Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 20, 2024 | 4:26 PM
1004
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मंगलवार को नगर के एक मैरेज हाल में राष्ट्रीय संस्थागारिक पार्टी के प्रथम जनता आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए रासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि समाज से भेदभाव मिटाना इस पार्टी का मुल उद्देश्य है। इस पार्टी को उन्होंने सर्व समाज की पार्टी बताते हुए देश की मुलभूत समस्याओं, कुरितियों को समाप्त करने के लिए संगठित होकर कार्य करने की बात कही।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा में भेदभाव आज बड़ा मुद्दा है। गरीब के बच्चों और अमीर के बच्चों की शिक्षा में अंतर आ गया है। गरीब का बच्चा प्रतिभावान होने के बाद भी वह शिक्षा ग्रहण नहीं कर पता है, जो किसी अमीर के बच्चों को धनबल की वजह से मिल जाता है। ऐसे में रासपा का उद्देश्य एक देश एक शिक्षा व्यवस्था बनाना है। जहां शिक्षा में कोई भेदभाव न हो। गांव से लेकर शहर तक सभी सरकारी स्कूलों को आधूुनिक बनने के लिए संघर्ष किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि आज कोई गांव ऐसा नहीं बचा है जहां कैंसर का कोई न हो, लेकिन सत्ता के केंद्र में रहे किसी भी राजनैतिक दलों ने पूर्वंचल के इन पिछड़े जिलों में कैंसर का आधूनिक अस्पताल खुलवाना तो दूर की बात है इस पर चर्चा तक नहीं की। खेती के लिए किसानों को मुफ्त बिजली, प्रत्येक जिलों में चीनी मिलों की स्थापना सहित जनता की समस्याओं को लेकर रासपा सड़क से लेकर सदन की संघर्ष करेगी।
रासपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि रोजगार आज बड़ा मुद्दा है। पढाई के बाद युवाओं को सही जानकारी नहीं होने की वजह से भी युवा भटक रहे है। रासपा को राजनैतिक ताकत मिलने पर युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के साथ उन्हें रोजगार का अवसर प्रदान कराने का कार्य करेगी।
समारोह को देवरिया प्रभारी दुर्गेश मल्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रत्नेश सिंह, संतकबीर नगर प्रभारी नरेंद्र सिंह फौजी, उपेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।
इस मौके पर अजय मल्ल, सुधीर सिंह, अनील सिंह, अनिरूद्ध सिंह, उमेश सिंह, प्रशांत शर्मा, आदित्य कुशवाहा, गुलाब राय, कुशल राय, गौरव पांडेय, पप्पू गौंड, सावन गौंड, उपेंद्र कुमार, राजीव सिंह, गुडडू भारती, यासीन अंसारी, खुर्शेद आलम, संगम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा