Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 9, 2024 | 2:07 PM
611
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। हाटा क्षेत्र के संविलियन विधालय अहिरौली तुलादास में नवीन सत्र में नामांकन हेतू जागरूकता रैली निकाली गई । सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली को ए आर पी निरपेंद्र कुमार सिंह और प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अहिरौली तुलादास सिरसिया,पकड़ी,विभिन्न मार्गो से होकर रैली निकली स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर चल रहे बच्चों ने नारो के माध्यम से लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया ।ए आर पी निरपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बच्चो के शिक्षा के प्रति अभिभावक गंभीर बने शिक्षको ने बच्चो के अभिभावकों से मिलकर अति शीघ्र नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक मु साबिर सिद्धिकी ने कहा कि अपने बच्चो का नामांकन सरकारी स्कूल में ही कराए जहा योग्य शिक्षको द्वारा शिक्षण कार्य के अलावा बच्चो की निशुल्क,गणवेश,पुस्तक और मिड डे मिल मिल रहा है ।
इस दौरान वकील सिंह ,प्रतिभा सिंह, सरिता सिंह,पूनम सिंह,विनय उपाध्याय,रामदयाल पटेल, रंजना पटेल आदि मौजूद रहे ।
Topics: हाटा