Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 25, 2024 | 7:20 PM
616
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । राष्ट्रीय चौहान महासभा के बैनर तले रविवार को हाटा विधानसभा क्षेत्र के घोरटप भिस्वा में चौहान महासभा के गोरखपुर मंडल अध्यक्ष व मुख्य आयोजक शुभनरायण चौहान को उनके समर्थकों ने फुल – माला पहनाकर स्वागत किया और जनपद के तमाम दूर-दराज से आए चौहान समाज के लोगों ने अपना प्यार व अपनत्व दिखाई और लोक सभा 65 के भावी प्रत्याशी शुभनरायण चौहान को सिक्कों से तौल कर जोरदार स्वागत किया।
बता दे कि रविवार को चौहान महासंघ के गोरखपुर मंडल अध्यक्ष व मुख्य आयोजक शुभनरायण चौहान को हाटा विधानसभा क्षेत्र के गांव घोरपट भिस्वा में एक कार्यक्रम में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी शेरनी का दूध है जो जितना पियेंगा वही दहाड़ेगा, भगवान बुध्द ने कहा था कि अपोदिपो भव अपना दीपक स्वयं बनो चौहान महासभा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज के लोग अब किसी के पिछे नहीं घुमेंगे। आप लोगों ने हमें जो प्यार व सम्मान दिया है सिक्कों से तौलकर जो सम्मान दिया है मैं आप लोगों का हमेशा आभारी रहूंगा मैं हमेशा समाज के लोगों का मान सम्मान बढ़ाने का काम करुगा। आप लोगों का बेटा आप लोगो का भाई शुभनरायण चौहान हमेशा समाज के लोगो के सुख दुख में खड़ा रहूंगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – मुनीब सिंह चौहान , विशिष्ट अतिथि – श्रीराम सिंह , अध्यक्षता – छेदी प्रसाद चौहान, लल्लन चौहान, मुन्ना चौहान,हरिश्चंद्र चौहान,जगत नारायण चौहान, कन्हैया लाल चौहान,नथुनी चौहान, जगदीश चौहान, हृदयानंद चौहान, दीनानाथ चौहान सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा