Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 2, 2024 | 7:00 PM
294
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। गुरुवार को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी रही सुधा पांडेय के सेवा निवृत होने के बाद ब्लाक कर्मियो के तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव द्वारा बीडीओ सुधा पांडेय को विदाई देते हुए सम्मानित किया गया। मौके कई उपहार भेंट किए गए। श्री राव ने कहा कि सेवानिवृति नौकरी का एक हिस्सा है। एक न एक दिन आप सभी को इस दौर से गुजरना है। समारोह में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी गई। विदाई से अभिभूत सुधा पांडेय ने कहा कि ब्लाक के सभी कर्मियो ने विकास कार्यों में काफी सहयोग किया ।अध्यक्षता तहसीलदार राव और संचालन पंचायत सचिव किशन राय ने किया ।
इस अवसर पर संदीप सिंह, ज्वाइंट बीडीओ कमलेश सिंह, ए डी ओ पंचायत रामअशीष गौतम, प्रधान विजय राय,सुभाष सिंह,रविंद्र यादव, देवेंद्र सिंह, इस्तायक अहमद, फागू निषाद,रियाजजुद्दीन, सतेंद्र पटेलमनोज शुक्ल,अखिलेश सोनकर,अजय प्रताप यादव, मृत्युंजय मिश्र, पंकज सिंह ,रितेश सिंह,शशिप्रभा सिंह,जनार्दन राय, प्रभुनाथ गोड ,इंसाद अली,नूर अहमद,ब्रजेश राव, विजय कुमार, विनय राय , राजेश मिश्र,प्रहलाद प्रसाद,विनोद कुमार ,पवन तिवारी, रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे ।
Topics: हाटा