Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 14, 2024 | 6:42 PM
364
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर के एक मैरेज हॉल में भाजपा का बूथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुख का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी रत्नपाल सिंह रहे।
मंगलवार दोपहर में शुरू हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया तथा मुख्य अतिथि एम एल सी रतनपाल सिंह रहे।सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं बूथ अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराएं। सभी बूथ अध्यक्षों से अबकी बार 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए जी तोड़ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए एम एल सी रतनपाल सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्ष हमारी पार्टी का रीढ़ होता है। बूथ जितना सशक्त होगा उतना ही परिणाम ऐतिहासिक और शानदार होगा।
राज्य सभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि हमारे बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख दिन-रात मेहनत करते हैं। अबकी बार बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को भाजपा को 400 सीटें दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। सांसद विजय कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार ने जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसी का परिणाम है कि गांव स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ बढ़ चढ़कर लोगों को मिल रहा। देश के सशक्त नेतृत्व का परिणाम है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर देश की शक्ति का विश्व स्तर पर अहसास कराया है। विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख ने ठाना है सब घाटा पूरा करेगा हाटा के नारों से विरोधियों के चेहरे बदलने लगे हैं। सम्मेलन को पूर्व विधायक पवन केडिया,मदन गोविंद राव,पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही,जगदंबा सिंह, नंद किशोर नाथानी, ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान क्षेत्रीय पदाधिकारी सिदार्थ शंकर पांडेय, लोकसभा प्रभारी नरेंद्र मणी, संयोजक अवधेश प्रताप सिंह,संजय सिंह मुन्ना,संदीप सिंह,सुधीर राव,नंदू सिंह,राम क्यास सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा