Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 31, 2024 | 6:37 PM
801
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरी परसौनी गांव में बीते मंगलवार की देर रात पैतृक जमीनी बिबाद को लेकर सौतेले बेटे सुनील और उसकी पत्नी अनीता देवी ने अपने सौतेली मां रीता देवी को धारदार हसिया से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। जिसमें मृतका के पति मिश्री के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी थी।
इस घटना मे फरार चल रहे आरोपियों को शुक्रवार सुबह नगर के पिपराइच चौराहे से प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा इनके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हसिया,लोहे का राड,व हत्या के समय पहने गये कपड़े व एक मोबाइल बरामद कर उक्त आरोपियों को न्यायालय भेज दिया जहा से उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी के दौरान अपराध निरीक्षक सजय कुमार शाही, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता,का० दुर्गेश मौर्य, दिव्यमान गिरी,वृजेश यादव,म०का०श्वेता भारती,अन्नू कुमारी अंय मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा