Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 28, 2023 | 5:23 PM
414
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव खालिद खान की असामयिक मृत्यु पर वृहस्पतिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों से कुशल छेम पूछा और दुःख व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा कि खालिद खान बेहद कर्मठ सपाई एवं लोकप्रिय नेता थे, उन्होंने पार्टी के साथ ही समाज सेवा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया । उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने उनके दोनों बेटों अजान खालिद और अयान खालिद से मुलाकात की और किसी भी सुख-दु:ख में उनके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर आसिफ खान, डॉक्टर शाहिद, लतीफ खान, मतीन सिद्दीकी, छोटेलाल , हैदर अली राईनी, संजय मंडल , बेचू खान, शाकिर अली, परवेज खान, कुतुबुद्दीन खान,लाल बाबू यादव,राम लखन यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
Topics: हाटा