Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 17, 2024 | 9:48 PM
453
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । मुस्लिम समुदाय का दस दिनों तक चलने वाले मुहर्रम पर्व के मौके पर बुधवार को हजरत इमाम हुसेन व उनके साथियों के याद में मातमी ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में युवकों ने पारंपरिक अदभुत कला का प्रदर्शन किया।
हाटा कप्तानगंज मार्ग पर बरवा छत्तरदास, झागा बाजार, पोखरभिंडा, मुजहाना रहीम,बेलवा,बकरा बाद,पगरा,सोनबरसा, पिपरा कपूर,मस्जिदिया,थरुआडीह की ताजियों का मिलान हुआ। ताजियों को देखने के लिए सड़क के दोनो किनारे घर के छतों पर महिला व पुरूष जमा थे। रंग विरंगी लाइटों से सजे ताजिया के साथ साथ मातमी गीतों के बीच चल रहे मुसलमान भाइयों के चेहरे की उदासी इमाम हुसेन एवं इमाम हसन के सच्चे कुर्वानी जता रही थी।
हाटा। प्रशासन व ताजियादारों के बीच हुई बातचीत के बाद देर शाम गौनर की 15 फीट ऊंची ताजिया हाटा स्थित सरकारी अखाड़ा पर आई और मिलने के बाद वापस हो गई।
इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह,बरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगेश मिश्र, उपनिरीक्षक अतुल तिवारी,सी बी पांडेय नगर चौंकी इंचार्ज आशुतोष शर्मा नपाध्यक्ष रामानंद सिंह, पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर नाथानी उर्फ़ पप्पू ,ईओ मीनू सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह,अजय राव डा बब्लू खां सहित डेड सेक्सन पी एस सी बल मौजूद रहे।
Topics: हाटा