Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 4, 2024 | 8:54 PM
483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । सोमवार को मोतीचक विकास खण्ड के बेसिक विभाग के सैकड़ों की संख्या में शिक्षको ने बी आर सी पर पहुंचकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन दिया । उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मार्कंडेय नाथ त्रिपाठी व मंत्री राधेश्याम वर्मा के नेतृव में ज्ञापन दिया खंड शिक्षाधिकारी जय प्रकाश मौर्य को दिया।शिक्षको द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा है कि हम ऑनलाइन बच्चों की उपस्थिति के लिए तैयार है किंतु इसके लिए अपनी खुद की आई डी से सिम व व्यक्तिगत डाटा का उपयोग नही करेंगे ,साथ ही राज्य कर्मचारियों की भांति हमें भी 31 उपार्जित अवकाश एवं हाफ सी एल तथा अन्य सुविधाएं दी जाएं।
इस दौरान कमलेश दूबे, मुन्ना प्रसाद, दिवाकर मणि त्रिपाठी,मोलई प्रसाद प्रजापति,प्रदीप श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, नारायण सागर, राधेश्याम तिवारी, मिथलेश सिंह,बिनय श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह,आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
Topics: हाटा