Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 29, 2024 | 6:55 PM
248
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सामुदायिक सहभागिता कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव थे। कार्यक्रम को सम्बोधित मुख्य अतिथि श्री राव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षक मनोयोग से अपना शिक्षण कार्य मनोयोग से प्रदान करे।मैं सभी को आश्वस्त करता हू कि विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता एवम् कायाकल्प में आने वाले किसी भी प्रकार की चुनौतियों का निराकरण करने का कार्य किया जाएगा,खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवम् कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला । ए आर पी विनोद कुमार शर्मा ने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास,डिजिटल क्लासरूम, ऐप के माध्यम से छात्रों के निरंतर आकलन के आधार पर निपुण विद्यालयों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया,कार्यशाला को खंड विकास अधिकारी ई ओ , सी डी पी ओ द्वारा भी संबोधित किया गया।
विकास क्षेत्र हाटा में निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक संकुल, जागरूक अभिभावको एवम् निपुण छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी विनोद कुमार शर्मा ने किया, उक्त कार्यक्रम में ए आर पी दयानंदधर दुबे, रामाशीष प्रजापति,निपेंद्र सिंह, धनंजय गौड़,मनोहर, संतोष सिंह, राजन तिवारी, ज्ञानप्रकाश,श्रुति दुबे,मंजू सिंह, जेपी सिंह, रीता,सुमन भारती,सुनीता सिंह उपास्थित रहे।
Topics: हाटा