Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 3, 2024 | 10:07 PM
408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग स्थित पोखरे में नहाने गए एक दस वर्षीय लड़के की डूबकर मौत हो गई।
बुधवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग निवासी दीना प्रसाद का दस वर्षीय पुत्र अंकित घर के समीप बारिश के समय हम उम्र के बच्चों के साथ पोखरे में नहाने गया जहां वह पानी में डूबने लगा कि अन्य लड़कों ने उसे बचाने की कोशिश करते कि वह डूब गया।
इतने सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच उसको पोखरे से निकाल कर बाहर लाए और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं मौत की खबर सुन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक अंकित दीना प्रसाद का इकलौता पुत्र था।घटना की जानकारी होने पर एसडीएम प्रभाकर सिंह ने हल्का लेखपाल संजय सिंह व सभासद मनीष चौरसिया परिजनों को ढांढस बंधाया।और मदद करने का आश्वासन दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा