Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 15, 2023 | 5:08 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर स्थित विपणन शाखा हाटा का खाद्य विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र सहित तीन अन्य गेहूं क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी रमेश रंजन व अपर जिलाधिकारी देवी दयाल ने निरीक्षण किया जहां बढया खुर्द स्थित सहकारी लिमिटेड गेहूं क्रय केंद्र पर कांटा व बोरे के रख रखाव सही नहीं होने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
शनिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन हाटा व सुकरौली स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया जहां हाटा नगर स्थित राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे जहां उन्होंने बोरो की उपलब्धता, आगंतुक रजिस्टर चेक किया , तथा तौल कराने आए किसान से बातचीत किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से पंजीकृत किसान को कॉल करके जागरूक करने का निर्देश दिया।सुकरौली विकास खंड के बढया खुर्द स्थित सहकारी लिमिटेड पर कांटा व बोरे का रख रखाव सही नहीं होने पर केंद्र प्रभारी संदीप तिवारी को कड़ी फटकार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पट्टन स्थित गोदाम का निरीक्षण किया।
वहीं जिलाधिकारी ने पटना मिश्रौली स्थित एम आर एफ सेंटर का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया।इस अवसर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा उपजिलाधिकारी वरुण पाण्डेय आदि संबंधित लोग उपस्थित रहें।इसके साथ ही जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद हाटा के 25 वार्डों में बने 92 बूथों ,नगर पंचायत सुकरौली के 15 वार्डों मे बनें 28 बूथों नगर पंचायत मथौली के 16 वार्डों में बने 29 बूथो की मतगणना होनी है। इसलिए उन्होंने श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का तथा रुट चार्ट का विशेष तौर पर निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम पर संतोष व्यक्त किया। वहीं मौके पर अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार,ईओ अजय कुमार सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे
Topics: हाटा