Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 30, 2024 | 6:56 PM
292
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। ढाढा बुजुर्ग स्थित संत पुष्पा इंटर कालेज में सत्र 2024-25 के लिए छात्र अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि फादर रुबेल रहें।सभी अतिथियों ने छात्र अलंकरण से सभी युवा छात्रों को नेतृत्व की भूमिका निभाने और स्कूल द्वारा उन्हें सौंपी गई। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पाण्डेय व राजन जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
मंगलवार को आयोजित छात्र अलंकरण समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्या सिस्टर धान्या ने सभी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संस्था की बेहतरी के लिए एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह ने हेड ब्वाय कुशल पांडेय हेड गर्ल अनुराधा सिंह, जनरल सेक्रेटरी ब्वाय आशुतोष मद्धेशिया, अंशिका पांडेय सहित कुल 32 छात्र छात्राओं को उनके पद का शपथ दिलाई।और कहा कि अनुशासन कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध,दुसरो के प्रति सम्मान,देश व संविधान के प्रति श्रद्धा और इन गुणों के विकास के लिए ही छात्र परिषद का निर्माण किया जाता है।वहीं छात्रों ने वादा किया कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, विश्वास और उत्कृष्टता के साथ पूरा करेंगे। स्कूल की सहायक सुपिरियर जनरल सिस्टर निकिता फादर रुबेल संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी व प्रिंसिपल सिस्टर धान्या ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और जिम्मेदारियों को निभाते हुए विनम्र होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्राथमिकताएं निर्धारित करने और उच्च लक्ष्य रखने पर भी जोर दिया।वहीं
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार नृत्य ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।इस दौरान सिस्टर क्रिस्टीना, सिस्टर स्वाति, चंद्र भूषण कांत ओझा, राममिलन, अखिलेश कुमार, अताउल्लाह खान, सुधीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहें।
Topics: हाटा