Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 22, 2023 | 4:58 PM
250
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में बीती रात विधालय का बांउड्री बाल फाद कर अज्ञात आठ कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रक्खे सारा समान उठा ले गये।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने विधालय का बांउड्री बाल फादकर स्कूल में पहुंच कर आठ कमरों का ताला तोड़कर खंगाला कुछ न मिलने के बाद रसोई घर का ताला तोड़कर उसमें रक्खे गैस सिलेंडर चुल्हा, बड़ा दो हण्डा,पांच बोरी चावल दो बोरी गेहूं , टुल्लू पम्प का मोटर,स्टेनरी के कागजात सहित अन्य समानो को उठा ले गये। शुक्रवार सुबह कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मु०शराफत अली जब आए और अंदर गये तो विद्यालय की घटना को देखकर दंग रह गये।इस घटना के सम्बन्ध में थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।वही इस घटनाक्रम की जानकारी ग्राम प्रधान श्रीमती शीला को हुआ तो स्तब्ध रह गयी और कहा कि अब तक कयी बार चोरी की घटना घट चुकी है परन्तु अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण चोरों का मनोबल बढा हुआ है। पुलिस प्रशासन अगर इसी तरह से चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में बिफल है जिसके चलते चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा