हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा में स्थित कम्पोजिट स्कूल में रविवार की रात अज्ञात चोरो ने बांउड्री पार कर रसोईया कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रक्खे गैस सिलेंडर, बर्तन,चावल सहित अंय सामान उठा ले गये हैं।
सोमवार को विधालय आए स्कूल के हेडमास्टर सराफत अली ने देखा कि ताला टुटा हुआ है और सामान गायब है।इस सम्बन्ध में हेडमास्टर ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…