Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 8, 2023 | 8:28 PM
257
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय नगर पालिका में ठंड का मौसम चालू होते ही चोरी करने का सिलसिला शुरु हो गया है ,वही पुलिस की सक्रिय गश्त पर प्रश्न वाचक चिंह आम जन में उठने लगा है।
स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नंबर दो मुजहना रहीम में मंजीत कुमार सिंह किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह परिवार सहित अपने किसी रिश्तेदार के वहां शादी समारोह में गए हुए थे कि चोरों ने बृहस्पतिवार की रात उनके घर का ताला तोड़कर एक सोने का चैन, एक जोड़ी बाली एक मंगलसूत्र दो जोड़ी पायल व बीस हजार नगदी रुपए चुरा ले गए। वहीं दो दिन पूर्व सामने वाली मकान से ज्वेलरी व नगदी सहित लगभग पांच लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम चोर दे चुके है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा