हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में आए कुल 11मामले, मौके पर 03का हुआ निस्तारण।शेष अंय के निस्तारण हेतू संयुक्त टीम भेजी गयी।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 11मामलेआए जिसमे से अधिकांश राजस्व से सम्बंधित थे।इस दौरान मौके पर ही 03मामले का जहां निस्तारण कर दिया गया वही अन्य 03के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम भेजी गयी।शेष मामले के निस्तारण हेतू सम्बंधित को सौप निर्धारित समय के अंदर निस्तारण करने का निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिया।
इस दौरान निरीक्षक संजय कुमार शाही, नगर चौंकी इंचार्ज प्रविंद कुमार राय, लेखपाल प्रदीप कुमार गुप्ता,अजय सिंह रामेंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…