Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 19, 2024 | 8:24 PM
926
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । सोमवार की शाम चार बजे कप्तानगंज की तरफ से कसया की तरफ सिरा लदा एक टैंकर नगर के बस स्टैंड के सामने सर्विस रोड से एन एच आई सड़क पर चढ़ रहा था कि अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। गनीमत रही कि उस समय अगल बगल कोई नहीं था और चालक भी बाल बाल बच गया।
इस जगह आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। टैंकर पलटने के कारण उसमें मौजूद टेमा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर नादानी के परिसर में फैल गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से हटवाने के लिए एन एच आई को सूचना दे दी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा