Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 13, 2024 | 5:13 PM
316
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता आयोजित थाना समाधान दिवस में आए कुल 18मामले मौके पर दो का हुआ निस्तारण और दो के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम भेजी गयी।
शनिवार को उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 18मामले आए। जिसमें 15राजस्व विभाग से और तीन पुलिस विभाग से रहे। इसमें मौके पर राजस्व के दो मामलों का निस्तारण कर दिया गया और राजस्व के दो मामलों के निस्तारण के संयुक्त टीम भेजी गयी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही,नगर चौकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय, राजस्व निरीक्षक संजीवन मिश्र लेखपाल रामेंद्र तिवारी प्रदीप गुप्ता प्रदुम्न राव, सचिंद्र गुप्ता राजेन्द्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा