Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 8, 2024 | 5:41 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में दो मामले का मौके पर हुआ निस्तारण।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 09मामले आए। जिसमें 04मामले पुलिस से और 05मामले राजस्व विभाग से आए। जिसमें से दो मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।शेष सम्बंधित को सौप दिया गया। उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित को निर्देश दिया कि मौके पर पहुच मामले को गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक संजीवन मिश्र, लेखपाल रामेंद्र त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा