Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 22, 2024 | 6:09 PM
749
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर के फोरलेन ब्रिज पर वृहस्पतिवार को दोपहर लगभग एक बजे कमाण्डर जीप का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर दूसरे लेन से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर में जीप व जीप चालक गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों चालकों को सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कसया के लिए जा रही कमाण्डर जीप नगर के बस स्टेशन चौराहे के पास फोरलेन ओवर ब्रिज पर पहुंची थी कि उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में पहुंच सामने से आर रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। इ टक्कर में कमाण्डर जीप चालक विजय सिंह पुत्र पहवारी सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पगरा हाटा कुशीनगर व कार चालक अखिलेश ठकराईन पुत्र काशी ठकराईन उम्र 45 वर्ष निवासी बसडिला बुजुर्ग थाना तमकुही राज गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिये।
Topics: हाटा