Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 4, 2024 | 7:55 PM
877
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । नगर पंचायत सुकरौली के वार्ड नं 6 ननई नगर के दर्जनों लोगों ने आईटीआई स्कूल व हास्पीटल के समीप देशी शराब की दुकान खोलने पर विरोध कर एसडीएम से मिलकर देशी शराब की दुकान को हटाने का प्रार्थना पत्र दिया है।
गुरुवार को सुकरौली नगर पंचायत के वार्ड नं 6 ननई नगर के विमलेश कुमार, सभासद प्रतिनिधि चेतन यादव, धर्मेंद्र गुप्ता प्रमोद कुमार अजीत चौहान, ओमप्रकाश तिवारी, अयोध्या प्रसाद,करोड़ी शर्मा, कमलेश कुमार सुंदर, गौरी सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम प्रभाकर सिंह से लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि सरकारी देशी शराब की दुकान सं 14188 अनुज्ञापी शंभू जायसवाल की दुकान जोल्हिनिया खोठ्ठा मार्ग पर स्थित था लेकिन अनुज्ञापि द्वारा मनमाने तरीके से वह दुकान नन ई नगर के घनी आबादी वाले जगह जहां फोरलेन सड़क किनारे निजी अस्पताल,गिरजा शंकर आईटीआई स्कूल है वहां मकान लेकर दुकान संचालित कर रहे हैं। जिससे हम ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त दुकान जोल्हिनिया खोठ्ठा मार्ग जहां है वहीं रहे तो अच्छा रहेगा।
Topics: हाटा