Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 4, 2024 | 6:55 PM
1082
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बलुआ धूस पर वृहस्पतिवार को देर शाम ग्रामीणों को दो तेंदुआ घूमते दिखाई दिए तो वे डर के गांव की तरफ भागकर अन्य लोगों को आपबीती सुनाई तो इसकी सूचना विधायक मोहन वर्मा दिया।जिस पर विधायक मोहन वर्मा ने हाटा वनाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को दिया जहां सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव के बगल धूस व बागीचे में छानबीन किया लेकिन तेंदुआ के कोई निशान नही मिले। फिर भी वन विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने व समूह मे शोर मचाते हुए आने जाने की सलाह दिया।साथ ही कहा कि यदि ऐसी कोई और जंगली जानवर दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें।
शुक्रवार को भी बलुआ धूस बगीचे में बन बिभाग व ग्रामीणो की टीम जगह जगह जांच किया परंतु कही भी तेदुआ के पैर का चिह्न नहीं दिखाई दिया।बनाधिकारी अमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लग रहा है कि यह सूचना भ्रामक है वैसे टीम लगी हुई है।वन विभाग की टीम में अनिल कुमार गौतम , रामप्रीत सिंह, अब्दुल आलम, सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे।
Topics: हाटा