Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 20, 2024 | 5:53 PM
388
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में दो दिवसीय योग कार्यशाला एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रबंध समिति के मंत्री महामहोपाध्याय आचार्य गंगेश्वर पाण्डेय ने बताया कि यह सुखद संयोग है कि वर्ष 2024 विद्यालय के स्थापना का शताब्दी वर्ष है। प्रत्येक महीने में शताब्दी वर्ष पर आधारित एक आयोजन किया जा रहा है 21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के सभागार में योग कार्यशाला आयोजित किया गया है जबकि द्वितीय दिवस 22जून को योग पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है ।
श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली एवं श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्याख्यानमाला में मुख अतिथि कुलपति श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नयी दिल्ली प्रो मुरलीमनोहर पाठक, अध्यक्ष द्वारकाधीश संस्कृत एकेडमी गुजरात के पूर्व निदेशक प्रो जयप्रकाश नारायण द्विवेदी, सारस्वत अतिथि जे एन यू नयी दिल्ली के संस्कृत विभाग के प्रो संतोष कुमार शुक्ल होंगे जबकि योग आधारित मुख्य वक्तव्य के लिए योगाचार्य अभिषेक मिश्र मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।श्री पाण्डेय ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रो पाठक का उद्बोधन आनलाइन होगा। योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है अपने भी करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
योग कार्यशाला में उपस्थित होकर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। वार्ता के दौरान प्रबंधक अग्निवेश मणि, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी, मोहन पाण्डेय,डा रामानुज द्विवेदी,
योगेन्द्र कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
Topics: हाटा