Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 29, 2024 | 4:38 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 16 सरोजनी नगर के मोती पाकड़ स्थित एएनवीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेंविश्व नृत्य दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सोमवार को एएनवीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित विश्व नृत्य दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक आफ बड़ौदा केसहायक प्रबंधक आशा निभानी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त कार्यक्रम के द्वारा छात्र के शारीरिक मानसिक बौद्धिक और सांबेगिक क्षमता का विकास होता है । इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
इस दौरान स्कूल कार्यक्रम निदेशक रेनू मैम शालू मैम,उप प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गुप्ता, बलराम सिंह,शिक्षक नितीश कुमार,अंकुर कुमार, आंनद,हकीकून, रागिनी,रेनू शालू ममता पुजा, अंशिका राव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Topics: हाटा