Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 16, 2024 | 6:10 PM
432
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बतरौली में तालाब में स्नान करने गये युवक का पानी में डुबने से हुई मौत, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बतरौली निवासी हरेंद्र पाठक का 28वर्षीय पुत्र अंशुमान पाठक गाव के बाहर स्थित तालाब में स्नान करने गया जहा पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शव को देखकर शोर मचाया परिजन भी मौके पर पहुचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक इकराम खां मय टीम मौके पर पहुच शव को तालाब से निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पी एम हेतू भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा