Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 7, 2024 | 5:53 PM
438
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी निवासी एक युवक की बीते 3अक्टूबर को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार में किसी अज्ञात वाहन से घायल हो गया था जहा उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज व एक नीजी अस्पताल में कराया गया जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी निवासी हंसू चौहान कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 3अक्टूबर को मेरे भाई का लडका पप्पू चौहान अपने मित्रों के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली साजार गया हुआ था जहां किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली ले गये जहा डाक्टर ने उसकी स्थिति गम्भीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहा मेडिकल कॉलेज में इलाज से असंतुष्ट होकर एक नीजि अस्पताल में ले गये जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों ने उस शव को हाटा कोतवाली लाए जहां पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
Topics: हाटा