सपहा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर लगने वाले राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य मेला के क्रम मे रविवार को सपहा सीएचसी पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ l स्वास्थ्य मेला मे डॉक्टरों की टीम ने मेले मे विभिन्न विमारियो के आये विभिन्न प्रकार के मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया व दवा वितरण किया गया तथा उनको बीमारियों से बचाव के लिये सलाह भी दिया गयी इस स्वास्थ्य मेले मे एलो पैथ,होमियों पैथ व आयुर्वेदिक समेत डॉक्टर मौजूद रहे lजन आरोग्य मेले लोगो का कोविड 19 का जाँच एवं बचाव के लिये सलाह दिया गया lइस अवसर पर डॉ.अवधेश कुमार,डॉ. मो. ताहिर अन्सारी, डॉ. संजय कुमार आज़ाद,डॉ. विनोद कुमार यादव,डॉ. पल्ल्वी सिंह तो वही अन्य जाँच व अन्य कर्मचारी टीम मे विनोद वर्मा ऐल टी, रेनू सीएचओं,प्रमोद शुक्ल फार्मासीस्ट,मीरा दूबे ऐ एनएम,अरुण कुमार,अशोक कुमार मिश्र वार्ड बॉय,अभिषेक पाण्डेय,रेखा यादव,रामनाथ, सोनू कुमार आदि डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे l
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…