Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 21, 2024 | 8:15 PM
2061
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । बीते 15 जुलाई को सुकरौली पुलिस चौकी पर पंचायत के दौरान पूर्व प्रधान जय गोविन्द के मौत के मामले में राजनीतिक विरोध एवं साजिश के कारण विरोधी दलों द्वारा मुझे फंसाया गया है।
उक्त बातें सुकरौली बाजार नगर पंचायत के अध्यक्ष रामनेति कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पुरा भरोसा है पुलिस के निष्पक्ष जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पूर्व प्रधान के मौत के प्रकरण में राजू कसौधन , रामप्रवेश गुप्ता मृतक पूर्व प्रधान जय गोविन्द के विवाद से मेरा दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है।एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरे कार्यालय में आए सभी लोगों का सम्मान करता हूं जनहित के साथ विकास का कार्य करता हूं ।
उपरोक्त मामले में मेरे राजनीतिक विरोधियों द्वारा मुझे फंसाने का कार्य किया जा रहा है मुझे पुलिस व न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।