Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 23, 2024 | 7:48 PM
281
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें कुल 115 बुजूर्ग मरीजों की जांच कर उनका इलाज हुआ इस दौरान 104लोगो का लैब जांच किया गया। शिविर में आए कुल 560 लोगों को आयुष्मान योजना के सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में जो भी योजनाएं और सुबिधाएं मिल रही हैं, वह सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। योगी और मोदी के सरकार में गरिबों को भोजन और दवाई के लिए चिंता करने की जरूतर नहीं है। उनकी चिंता करने के लिए सरकार हर कदम उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद और बुजूर्ग मरीजों को अस्पतालों लाकर उनका इलाज कराने की बात कही। इस दौरान आशा वहुओ ने विभिन्न समस्याओं की शिकायत कर उसका निस्तारण की मांग की। अंत में विधायक ने सीएचसी परिसर मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया।
इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार, डाॅ. बी प्रसाद, डॉ. अजय सिंह, डॉ. विजय प्रकाश यादव, डॉ. निधि उपाध्याय, सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
Topics: हाटा