News Addaa WhatsApp Group link Banner

तुर्कपट्टी महुअवां में बजे नगाड़े, हर बच्चा स्कूल चले

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 17, 2022 | 4:52 PM
514 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तुर्कपट्टी महुअवां में बजे नगाड़े, हर बच्चा स्कूल चले
News Addaa WhatsApp Group Link

तमकुही/कुशीनगर। ढोल नगाड़ों की गूंज। सैकड़ों बच्चों के हाथ में लिखी स्कूल चलो की तख्तियां। माइक पर गूंजते संदेश के साथ में शिक्षकों के साथ नारे लगाते बच्चे। यह नजारा था तुर्कपट्टी महुअवां गांव में शनिवार को निकली स्कूल चलो रैली का। रैली में महुअवा बुजुर्ग न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चों ने पहुंचकर सहभागिता की। निकली रैली में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिरकत कर अभिभावकों से बच्चों का परिषदीय स्कूलों में प्रवेश कराने का आह्वान किया।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

उच्च प्राथमिक स्कूल तुर्कपट्टी महुअवा से शुरु हुई रैली ने समूचे गांव का भ्रमण किया। करीब डेढ़ से दो किमी तक गलियों में बच्चे निकले तो गांव के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। ढोल नगाड़ों की गूंज ने इसे एक उत्सव का माहौल दे दिया। इस दौरान शिक्षकों ने ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश गौड़, बीडीसी सुरेश जायसवाल व प्राथमिक शिक्षक संघ तमकुही के मंत्री देवेंद्र ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रैली का शुभारंभ किया और नवीन प्रवेश पाने वाले स्कूल के बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कहा कि सरकार बच्चों के लिए बहुत कुछ कर रही है, लेकिन इन सुविधाओं को बच्चों तक पहुंचाने के लिए हमें आगे आना होगा। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहना चाहिए। स्कूल चलो अभियान में सभी शिक्षकों की तरफ से पूर्ण सहयोग किया जा रहा है और बढ़ते नामांकन से शिक्षक भी हर्षित है। इस दौरान विद्यार्थी प्रसाद गुप्ता, आनंन्द सिह, नीरज प्रसाद, श्रीकान्त प्रसाद, राजकुमार, अमरनाथ प्रसाद, प्रीति राय, रीतिका, आनंद, सहदेव प्रसाद, अहमद रजा, विजय कुमार यादव, जनार्दन पटेल आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking