कसया। कसया नगर स्थित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय में मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर संघ कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को किया गया। इसमें इंजीनियर परिपूर्णानंद मिश्रा निर्विरोध जिला सचिव निर्वाचित हुए साथ ही इसमें राहुल कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष चुना गया। जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार एवं वित्त सचिव ज्योति विश्वकर्मा चुने गए।विदित हो कि लगातार दूसरी बार डिप्लोमा इंजीनियर संघ में ई. परिपूर्णानंद मिश्रा को जिला सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया। चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया, एवं मुंह मीठा करवा जोरदार स्वागत किया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ कुशीनगर की जिला इकाई का चुनाव नगर के सपहा रोड स्थित पीआईयू कार्यालय परिसर में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।कार्यकारिणी गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में संगठन के पूर्वोत्तर के सचिव यशवंत गौतम एवं मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता तथा मंडल सचिव देवेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार राय, अरविंद सिंह, अजय गोंड, अजय प्रसाद, जयप्रकाश बनाए गए।
कुशल कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध है परिपूर्णानंद मिश्रा
अपने कुशल कार्यशैली और बेहतरीन कार्यों से बदौलत प्रतिभाशाली इंजिनियर में ई. परिपूर्णानंद मिश्रा की गिनती होती है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…