Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 12, 2024 | 5:12 PM
354
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। हमें आहार में चावल, गेहूं की जगह मोटे आनाजों को शामिल करना चाहिए। मोटे अनाज हमें कई रोगों से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा। हाल के दिनों में मोटे अनाजों की खेती नहीं की जा रही है, लेकिन इसकी पौष्टिकता को देखते हुए इसे अपनाने की जरूरत है।
सोमवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक गोष्टी को समोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कही । कायकर्म को संयुक्त बीडीओ कमलेश सिंह ,विषय वस्तु विशेषज्ञ राकेश कुमार पाण्डेय , पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव सक्सेना,ए डी ओ एजी जनार्दन राय ,और ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष तहसीलदार राव ने भी किसान गोष्ठी को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हाटा देहात श्री प्रकाश मिश्र और संचालन उमाशंकर उपाध्याय ने किया ।
इस दौरान प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार कुंवर चंद चौहान, पूर्व प्रधान हरेंद्र राव ,प्रगति शील किसान, सरिता देवी ,विश्वनाथ सिंह,राम बडाई बनरवाल,वृहस्पति मिश्र,अरविंद राय,मनोज कुमार सिंह नेहा चौहान,स्वाति सिंह,ज्योति सिंह,योगेंद्र सिंह,दिग्विजय गुप्ता, सहित किसान उपस्थित रहे ।
Topics: हाटा