Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 9, 2024 | 7:25 PM
723
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । जे ई ई एडवांस 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण कर बैभव कुमार गुप्ता क्षेत्र एवं जिले में बढ़ाया सम्मान।
रविवार को घोषित किए गए जे ई ई परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जहां स्थानीय नगर वार्ड नं 13 स्वामी विवेकानंद नगर ढांढा (बल्डीहा) का निवासी विजय प्रकाश मद्धेशिया (गुड्डू) के बड़े सुपुत्र वैभव गुप्ता को ऑल इंडिया रैंक जनरल 9854 एंव ऑल इंडिया रैंक ओबीसी कैटिगरी 2170 रैंक प्राप्त कर सूची में अपना स्थान बनाया और अपने गांव का नाम रोशन किया वैभव कुमार गुप्ता ने बताया विशेष सहयोग अध्यापक शत्रुध्न राव श्रेय माता पिता गुरुजनों आशीर्वाद है और किए गए कड़ी मेहनत के साथ- साथ हमारे भगवान स्वरूप माता- पिता व गुरूजन के आशीर्वाद से ही यह सब सम्भव हो पाया है ।
Topics: हाटा