Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 2, 2022 | 6:03 PM
628
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. एडिलेड में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जबाव में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हार्दीक पांड्या ने 2ृ-2 विकेट झटके. इसी जीत के साथ अब भारत ग्रुप 1 में 6 अंको के साथ शिर्ष पर पहुंच हो गया है.
भारत ने 5 रन से जीता मैच
भारत ने एडिलेड में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया गया था. जबाव में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली.
बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, हार्दिक ने झटके दो विकेट
हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में बांग्लादेश को लगातार दो झटके दे दिये हैं. पांड्या ने अपनी दूसरी गेंद पर यासिर अली (1) को पवेलियन भेजने के बाद मोसादेक हुसैन (6) को बोल्ड किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज तस्कीन अहमद क्रीज पर आए.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग