News Addaa WhatsApp Group

IND vs NEP Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Asia Cup मैच के लिए 4 Sep 2023

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Sep 4, 2023  |  10:53 AM

17 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
IND vs NEP Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Asia Cup मैच के लिए 4 Sep 2023

IND VS NEP Dream11: एशिया कप (Asia Cup 2023) का खुमार अपने चरम पर है. इस पर देश दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. भारतीय टीम की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहला रोमांचक मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था, जिसकी वजह से भारतीय टीम को 1 प्वाइंट मिले थे, आज भारत का मुकाबला नेपाल (India VS Nepal) के खिलाफ होगा. इस मैच को दर्शक एक तरफा देख रहे हैं. इस मुकाबले में अगर आप ड्रीम टीम (Dream Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आज की हॉट खबर- “त्योहारों से पहले कच्ची शराब शराब के ठिकाने पर कड़ा...

इन पर टिकी हैं निगाहें
नेपाल के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो ये एक तरफा होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. गिल की बात करें तो पिछले कई मुकाबले से उनका बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में वो आज नेपाल के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा ईशान किशन ने पिछले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं.

पिच रिपोर्ट
भारत और नेपाल के बीच मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो यहां का औसत स्कोर 280- 300 के बीच है. भारत औऱ पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला यहां हुआ था. हालांकि वो मैच बारिश की वजह से धुल गया था. आज होने वाले मुकाबले में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर आज फिर से मुकाबला पूरा नहीं हो पाया तो भारतीय टीम को एक प्वाइंट मिलेगा.

ड्रीम 11
कैप्टन- शुभमन गिल
उपकैप्टन- विराट कोहली
विकेटकीपर- ईशान किशन
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा
बल्लेबाज- आशिफ शेख, रोहित पाउडेल, श्रेयस अय्यर
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, करन केसी

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

संबंधित खबरें
रुद्रपुर देवरिया ने विजेता बन कप पर जमाया कब्जा,भैरोपुर बनी उप विजेता
रुद्रपुर देवरिया ने विजेता बन कप पर जमाया कब्जा,भैरोपुर बनी उप विजेता

बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…

पेनाल्टी शूटआउट में गोरखपुर ने नरकटियागंज को 5-4 से हराया 
पेनाल्टी शूटआउट में गोरखपुर ने नरकटियागंज को 5-4 से हराया 

46 वीं आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल  तुर्कपट्टी/कुशीनगर।तमकुही विकास खंड के…

खड्डा क्लब सीजन 02: राकेश इलेवन ने जीता मैच
खड्डा क्लब सीजन 02: राकेश इलेवन ने जीता मैच

खड्डा/कुशीनगर। नगर के काली मंदिर के खेल मैदान में खड्डा क्लब द्वारा आयोजित चार…

कबड्डी प्रतियोगिता में रामपुर चकिया विजेता बन शिल्ड पर जमाया कब्जा I
कबड्डी प्रतियोगिता में रामपुर चकिया विजेता बन शिल्ड पर जमाया कब्जा I

बोदरवार/कुशीनगर। क्षेत्र के ग्राम सभा सोहरौना में स्वo मोती सिंह स्पोर्ट कालेज में आयोजित…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking