Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Dec 20, 2024 | 7:08 PM
196
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से टीबी रोगियों में दूसरे माह की पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चले कि विगत माह कलेक्ट्रेट सभागर में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में आईएमए द्वारा 52 टीबी रोगियों को गोद लिया गया था।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये आईएमए के अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश राय ने कहा कि टीबी रोगियों के स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिये आईएमए के चिकित्सक गण सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत बनाने के लिये सरकारी एवं प्राइवेट चिकित्सको को मिलकर काम करना होगा तभी हमें सफलता मिलेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईएमए के सचिव डॉ वाई के मद्देशिया ने कहा कि जिन टीबी रोगियों को आईएमए के सदस्यों ने गोद लिया है उन्हें कभी भी कोई दिक्कत आये तो वे तत्काल सम्पर्क करें उनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एस. एन.त्रिपाठी ने कहा कि इस पुनीत कार्य हेतु मैं आईएमए के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने ने कहा कि सामाजिक सहयोग से ही हम टीबी मुक्त समाज की स्थापना कर सकते है।
कार्यक्रम में कुल 26 मरीजों में पोषण सामग्री वितरित किया गया। जिसमें आईएमए के सहयोग से 25 टीबी रोगियों को दूसरे माह का तथा एक रोगी को प्रथम माह का जिसको नगर निवासी उषा देवी पत्नी समाजसेवी राकेश जयसवाल उर्फ गुड्डू बाबू द्वारा गोद लेकर पौष्टिक आहार दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन निक्षय मित्र नोडल आशुतोष मिश्र ने किया तथा आगन्तुकों का स्वागत सीएचसी अधीक्षक डॉ मार्कण्डेय चतुवेर्दी ने किया एवं आभार डॉ संजय सिंह ने व्यक्त किया।
इस दौरान डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ भावना गुप्ता,डॉ अशोक सिंह,डॉ आर एस यादव,डॉ गौतम जी गौरव,अशोक सिंह,वशीर अहमद,एसटीएस शाहिद अंसारी,विमलेश दुबे,हरिवंश गुप्ता,राजन,साबिर, बीना दुबे,मीरा दुबे,ममता,अशोक गुप्ता,धनश्याम प्रसाद,नगीना यादव आदि उपस्थित रहे।
Topics: कसया