Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 3, 2025 | 7:06 PM
213
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। सीमावर्ती इंडो नेपाल बॉर्डर पत्रकार संघ का दो दिवसीय अधिवेशन नेपाल के पावन भूमि त्रिवेणी में आयोजित की गई। अधिवेशन में संघ के पदाधिकारियों समेत दोनों देशों के दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए तथा वर्तमान पत्रकारिता व उसकी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
त्रिवेणी के श्री लक्ष्मी नारायण देवता मंदिर नागा बाबा कुटी त्रिवेणी धाम नेपाल के देवभूमि पर आयोजित अधिवेशन के दौरान मंदिर के महंत श्री श्री 1008 केशवदास महराज ने श्री लक्ष्मी नारायण देवता मंदिर नागा बाबा कुटी त्रिवेणी धाम नेपाल के पुरातन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसको प्रसाशन द्वारा संजोने व संवारने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की जरुरत बताई।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में उपस्थित नवलपरासी होटल व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश कुंवर व आंख अस्पताल परासी के व्यवस्थापक अजय पांडेय, देवरिया तरुअनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय ओझहिया व बलुआ छत्रौल के मुखिया हरेंद्र प्रसाद को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान को लेकर संघ द्वारा सम्मानित किया गया। आंख अस्पताल परासी के व्यवस्थापक अजय पांडेय ने संघ का आभार जताते हुए कहा कि हमारे अस्पताल में संघ के माध्यम से कोई गरीब जरुरतमंद आता है तो उसका इलाज नि:शुल्क होगा। संघ के अध्यक्ष कौशल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत नेपाल के सीमावर्ती लोगों की समस्याओं व अवैध गतिविधियों पर दोनों देशों के पत्रकार अपनी पैनी नजर रखें तथा उनको अपने कलम से उतार कर प्रशासन के समक्ष रखें। लोगों के भोजन पानी समेत अन्य मूलभूत समस्याओ को अपने लेखनी के माध्यम से उजागर करें। द्वितीय सत्र में पत्रकारों की निजी बैठक हुई जिसमें नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार सह संघ के नेपाल संयोजक रंगु उपाध्याय ने वर्तमान पत्रकारिता व उसकी चुनौतियों पर संबोधित किया।
उन्होंने डिजीटल युग में पत्रकारिता के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार संजय पांडेय व नत्थु शर्मा ने संघ के विस्तार व भविष्य की रुपरेखा पर सभी को संबोधित किया। दो दिवसीय अधिवेशन में नेपाल प्रेस यूनियन के अध्यक्ष उमेश बीके, संघ के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा, अर्जुन जायसवाल, हरिद्वार कुमार काजी, शिवा तिवारी, दिवाकर कुमार समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहें।
Topics: खड्डा