Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 4, 2021 | 6:13 PM
1192
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के पदाधिकारीयो ने चार जुलाई दिन रविवार को वृक्ष रोपण अभियान चलाकर लोगों में फैलाई जागरूकता
इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। हमारे लिए पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ बहुत जरूरी हैं। इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। प्रकृति को बचाने के लिए हमसब को मिलकर कुछ संकल्प लेना होगा। जिसमें वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें।
तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद बंद करें। बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें। कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा। प्लास्टिक/पॉलिथिन का उपयोग बंद करें, उसके बदले कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखें,
और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने वनस्पति पौधे पीपल, अपराजिता, नीम आम, नीबू व अमरूद जैसे आदि फलदार पौधों का रोपण किया उन्होंने ने बताया कि चार जुलाई से अगले दो माह तक आस पास के ग्रामीण अंचलों में पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे
इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाना है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी राहुल विश्वकर्मा , जुबैर अंसारी , अमित यादव,जावेद, आशीष जयसवाल,राज सिंह जमाल अंसारी , सहबुद्दीन अली , मनोज मद्धेशिया , डॉ.धर्मवीर विश्वकर्मा , लालबहादुर तिवारी , मुमताज़ रज़ा लोगो ने पौधा रोपड़ में उपस्थित रहे।
Topics: पड़रौना