Reported By: ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
Published on: May 29, 2025 | 7:48 PM
497
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के खोठ्ठा चौराहे पर इन्वर्टर में प्लग लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार राजू उर्फ गोबरी प्रजापति पुत्र शिवनारायण प्रजापति उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी खोठ्ठा थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर जो खोठ्ठा चौराहे पर चाय की दुकान चलाता था।
बीते गुरुवार को वह अपने दुकान पर इन्वर्टर में प्लग लगा रहा था।तभी इन्वर्टर करंट के चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।और चिखने चिल्लाने लगा यह सून कर परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसके इलाज के लिए निजी साधन से गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।वहीं इस घटना से पत्नी गीता देवी व परिजनों का रो रोकर बूरा हाल था।
घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग अहिरौली बाजार कुशीनगर पुलिस