कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के जन विश्वास यात्रा को कुशीनगर में प्रभावी और सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पी०एन० पाठक सोमवार को विभिन्न स्थानों पर बैठक और सम्पर्क कर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को यात्रा से जुड़ने का आह्वान किया।
बताते चलें कि विगत 19 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में छः जन विश्वास यात्राएं निकाली गई हैं जो प्रदेश के सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। गोरखपुर क्षेत्र की यात्रा नम्बर पांच जिसकी शुरुआत बलिया में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है वह विभिन्न जनपदों से होते हुए 27 दिसम्बर को कुशीनगर सीमा में प्रवेश कर अगले दो दिनों तक जनपद में रहेगी।
कुशीनगर में जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारी और नेता लगातार जनसमपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पी०एन० पाठक सोमवार को हेतिमपुर,भैसहा,पकडियहवा,सर टोला,श्यामपुर चकदेईया,सेमरा उर्फ झुंगवा,पिपरा झाम, मधवापुर,कसया में बैठक और सम्पर्क कर यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तन मन धन से लगने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जनता का विश्वास बढ़ा है ।यह जन विश्वास यात्रा जनता के इसी विश्वास को आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जनादेश का आगाज है।
इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, मण्डल अध्यक्ष कसया देहात रामायण कुशवाहा, कुबेर स्थान शिवमोहन प्रसाद, सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरि,सुधाकर राजभर, रामगोविन्द सिंह,रामाशिष सिंह, सर्वेश गोंड,राजीव चतुर्वेदी,राम आशीष गोंड, कन्हैया गोंड, श्री बाबू,डा पी सिंह, बासदेव कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…