Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 23, 2021 | 8:05 PM
567
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। जन विश्वास यात्रा की भव्य स्वागत के लिए गुरूवार को रामकोला ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी रामकोला मंडल के कार्यकर्ताओं ने तैयारी बैठक की।रामकोला में 29दिसंबर को जन विश्वास यात्रा का आगमन और सभा होगा।बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान जिला मंत्री रामगोपाल गुप्ता ,विधानसभा प्रभारी रामबहादुर राम, मनोज गोविन्द राव, विश्वजीत गोविन्द राव, राजेश मिश्रा, मनोहर गुप्ता, प्रतीक श्रीवास्तव, सूरज प्रजापति सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला