News Addaa WhatsApp Group

“जन्नत का होगा एहसास” नए साल के स्वागत में कुशीनगर है तैयार

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Dec 31, 2021  |  8:08 PM

1,074 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
“जन्नत का होगा एहसास” नए साल के स्वागत में कुशीनगर है तैयार

गोल्डेन कुशवाहा/न्यूज अड्डा

पडरौना/कुशीनगर । अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर नव वर्ष के स्वागत के लिए तैयार है। मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध की छठीं शताब्दी की प्रतिमा का दर्शन होगा। इसके अलावा रामाभार स्तूप और माथा कुंवर मंदिर परिसर भी खुला रहेगा। मुख्य मंदिर के बगल में स्थित वर्मी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। बिना मास्क के यहां किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुशीनगर में सुचार रुप से यातायात व्यवस्था को लेकर कसया कस्बा में बड़े मालवाहक,सवारी वाहन बस,ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली का डायवर्जन सुबह 6.बजे से रात्रि 10.बजे तक निम्नानुसार रहेगा।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

इस दिन पडरौना से कसया के तरफ जाने वाले वाहन बैरिया कांटा से बाई पास होते हुए एनएच 28 मार्ग से अपने गंतव्य तक जायेगें। इसके आलावा हाटा से पडरौना के तरफ जाने वाले वाहन एनएच 28 से गोपालगढ़,बैरिया कांटा होते हुए अपनी गंतव्य तक जायेगें। सपहा नहर तिराहा आदित्य होटल देवरिया रोड ओवरब्रिज,बैरिया कांटा,विशुनपुरा तिराहा एनएच 28 से कोई भी भारी वाहन कसया कस्बे में प्रवेश नही करेगा।

बड़े वाहनों की पार्किंग लीलावती स्टेडियम और रामाभार स्तुप के समीप हेलीपैड पर होगी। जबकि छोटे वाहनों की पार्किंग बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज पीजी कालेज और निर्माणाधीन एयरपोर्ट रोड विशुनपुरा तिराहा पर होगी।

रामकोला और पनियहवा भी आ सकते हैं: कुशीनगर में घूमने लायक कई अन्य स्थान भी हैं। अगर आप किसी कारण से कुशीनगर नहीं आ पा रहे हैं तो रामकोला के विश्व दर्शन मंदिर या फिर पनियहवा में गंडक नदी के किनारे रेत पर टहलने का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए भी तैयारियां हो चुकी हैं। विश्व दर्शन मंदिर में एक साथ दुनिया के विभिन्न धर्मों व पंथों के प्रमुख देवी-देवता व महापुरूषों का दर्शन कर सकते हैं।
यहां पनियहवा में रेत के किनारे टहलकर मछली-भूजा का आनंद भी ले सकते हैं। गंडक नदी के पनियहवा घाट के किनारे रेत पर जगह-जगह छोटे स्टॉल लगे हैं, जहां लोग बैठ सकते हैं। यहां गुनगुनी धूप का आनंद ले सकते हैं। नदी में एक मोटर बोट भी है।

विशेष निर्देश: लीलावती स्टेडियम से विशुनपुरा तिराहे तक सर्विस रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। जबकि कुशीनगर पुलिस चौकी से झुंगवा मोड़ तक सर्विस रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी वाहन की पार्किंग हाइवे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking