Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 6, 2024 | 6:50 PM
489
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की जटहा बाजार पुलिस ने चोरी गई मोटर साइकिल को मात्र छत्तीस घंटे के अंदर बरामद करते हुए दो अंतर प्रांतीय शातिर चोरों को दबोचा हैं।
बता दे, जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत दिनों थाना जटहां बाजार क्षेत्र में बाईक चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए थाना जटहांबाजार पर दिनांक 04.12.2024 को मु0अ0सं0 237/2024 धारा 303(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में शुक्रवार को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए तौकिर मियां पुत्र नईम मियां निवासी कुकुरा थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण(बेतिया) बिहार ,बबलू कुमार पुत्र भुटेली यादव निवासी मटियरिया वार्ड न0-10 टोला (प्रतापपुर) थाना सेमरा जिला पश्चिम चम्पारण (बेतिया) बिहार को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों के पास से चोरी की एक अदद स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल वाहन सं0 UP 57 BD 3787 मय कूटरचित आरसी पेपर व फर्जी मुहर बरामद की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/345(3)/338/336(3)/340(2)/341(1) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
थानाध्यक्ष जटहा बाजार मनोज कुमार वर्मा ने इस संवाददाता को बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाईकिल दिनांक 03.12.2024 को भैरोगंज बाजार थाना जटहां बाजार से चोरी कर इसे बिहार ले जाकर इसका वास्तविक नं0 प्लेट को बदल कर फर्जी नं0 प्लेट लगा दिया। एक कूटरचित डुप्लीकेट आरसी पेपर रजि0 नं0 BR22BC3390 वाहन स्वामी तौकिर मियां के नाम से बना लिया। जिसपर फर्जी मुहर जिला परिवहन पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, बेतिया का लगा हुआ था ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान उक्त फर्जी आरसी पेपर को दिखा कर पुलिस से बच सके तथा उक्त चोरी की मोटरसाईकिल से गांजा,मादक पदार्थ के तस्करी में प्रयोग कर सकें। अभियुक्त तैरीक मिया का अपराधिक इतिहास है,यह पूर्व में थाना साथी बेतिया से मादक पदार्थ के मामले में जेल जा चुका हैं।
इस सराहनीय कार्य में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा थाना जटहाँ बाजार,उप निरीक्षक देवव्रत यादव ,उप निरीक्षक आकाश कुमार ग्वाल ,आरक्षी सर्वेश कुमार, आरक्षी एकरामुद्दीन खान ,आरक्षी पुष्पेन्द्र यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर की अहम भूमिका रही।
Topics: पड़रौना