Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 5, 2025 | 5:08 PM
409
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाई गई इस प्रभावी कार्रवाई के तहत .32 बोर की नजायज पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र (IPS) एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विनोद कुमार (PPS) के निर्देशन में रेलवे स्टेशन एवं आउटर क्षेत्रों में बढ़ती चोरी, लूट तथा मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान का यह महत्वपूर्ण परिणाम माना जा रहा है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 दिग्विजय सिंह परमार, उ0नि0 विनोद कुमार सहित जीआरपी टीम द्वारा गोरखपुर जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या-01 कैबवे क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गेट संख्या 6A की ओर से आते दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें अवैध असलहा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों से प्राप्त बरामदगी इस प्रकार है,
गौतम सोनकर (23 वर्ष) निवासी मकान संख्या-709, न्यू टैगोर गार्डन, थाना मेस नगर, जनपद अम्बाला (हरियाणा) 01 अदद नजायज देशी पिस्टल .32 बोर एवं 01 जिंदा कारतूस
आकाश (28 वर्ष) निवासी मकान संख्या-857, न्यू टैगोर गार्डन, थाना मेस नगर, जनपद अम्बाला (हरियाणा) 02 जिंदा कारतूस (.32 बोर) ,दोनों के विरुद्ध मु0अ0सं0 257/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बोले जीआरपी प्रभारी निरीक्षक:
जीआरपी गोरखपुर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किए हैं।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि—
> “शौक और लोगों में दबदबा बनाने के उद्देश्य से हम दोनों ने गोरखपुर में एक अनजान व्यक्ति से ₹35,000 में यह पिस्टल खरीदी थी और इसे लेकर हरियाणा वापस जा रहे थे कि जीआरपी ने पकड़ लिया।”
जीआरपी गोरखपुर की इस तत्पर एवं प्रभावी कार्रवाई से रेलवे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर मजबूती मिली है तथा यात्रियों में भरोसा बढ़ा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग