खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक जीआरपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा ट्रेनों एवं प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध व्यक्ति, बस्तुओं एवं अवैध शराब परिवहन, बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जीआरपी पुलिस पड़रौना ने खड्डा प्लेटफार्म नं 2 से एक अभियुक्त को 2 बैग अंग्रेजी बीयर के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
खड्डा रेलवे स्टेशन पर रविवार को चौकी इंचार्ज जीआरपी पडरौना मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल जुनैद खान, धर्मेंद्र चौधरी प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्ति एवं बस्तुओं के चेकिंग अभियान में जुटे थे कि प्लेटफार्म संख्या 2 पर एक संदिग्ध व्यक्ति दो बैग लेकर खड़ा दिखाई दिया, तो टीम ने तत्परता से उसे दबोच लिया और बैग की तलाशी ली तो 38 अदद अवैध अंग्रेजी बीयर बरामद हुआ। टीम की पुछताछ में उसने अपना नाम अभिमन्यु कुमार पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी चिलझटपटी वार्ड नंबर 1 थाना सुगौली पूर्वी चंपारण बिहार बताया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि दो बैग में छुपाकर रखें 38 अदद बीयर के साथ बिहार प्रांत निवासी अभिमन्यु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। ट्रेन से अवैध शराब को भेजने में किसका हाथ है, पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…