खड्डा, कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से शनिवार को खड्डा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील भैंसहा गांव के छितौनी तटबंध/स्परों के मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ आने से पूर्व की तैयारियों और किए गए सुरक्षात्मक निर्माणों व उपायों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ गुंजन द्विवेदी, सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड मनोरंजन कुमार, एसडीएम मोहम्मद जफर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सर्वप्रथम नारायणी नदी के छितौनी तटबंध के ठोकर (स्पर) व बंधे का निरीक्षण कर संवेदनशील क्षेत्र में सतर्कता दृष्टि बनाए रखने तथा बाढ़ बचाव से निपटने के लिए पूर्व से ही समस्त तैयारियो को दुरुस्त करने हेतु बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोका जा सके। अगर इस कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। बाढ़ के दृष्टिगत मेरे स्तर से किसी कार्य को लेकर अप्रूवल ले लें। जहां भी आवागमन की असुविधा हो तो पहले से ही राहत सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने तटबंधों पर बने लॉन्चिंग अप्रॉन के साथ साथ जल स्तर, बोल्डर ,पेंचिंग आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने पूर्व में प्रस्तावित एवं मरम्मत कराए जाने वाले ठोकरों की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान बाढ़ से बचाव व बंधे की सुरक्षा के लिए लगाए गए परकुपाइन का निरीक्षण भी किया ।
डीएम ने निरीक्षण दौरान सभी सुरक्षात्मक पहलुओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण दौरान सीडीओ गुंजन द्विवेदी, सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट, एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर, सहायक अभियंता बाढ़ खंड खड्डा मनोरंजन कुमार, बाढ़ खंड के अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…