Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: May 14, 2025 | 6:10 PM            
            294
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तुर्कपट्टी/कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया गांव में दो डिस्मिल जमीन के विवाद को लेकर सोमवार को हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका फूलमती देवी (40) अपने मायके आई थीं उसी समय जमीन का विवाद हो गया। विवाद में बीच-बचाव करने के दौरान उन पर भी कुदाल से हमला कर दिया गया। हमले में फूलमती देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुन्ना मद्धेशिया, उनकी पत्नी गीता देवी और स्वामीनाथ की पुत्री रोली गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से मुन्ना की स्थिति गंभीर होने के चलते गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल रहा जिसे देखते हुए मौके पर सेवरही, बरवापट्टी और विशुनपुरा थानों की पुलिस तैनात की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर ली थी और आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी थी।
बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के इस मामले में नामजद आरोपी चंद्रेश उर्फ चंद्रशेखर पुत्र रामधारी और उसकी पत्नी सुशीला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सेवरही में पंजीकृत मुकदमा संख्या 133/2025, धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय, व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 अनिल शर्मा, का0 अनुज सरोज, का0 अमित सिंह, का0 रामनिवास यादव, का0 किशन सिंह, म0का0 प्रीती सिंह व म0का0 नीलू कुमारी आदि शामिल रहे।
Topics: तुर्कपट्टी