News Addaa WhatsApp Group link Banner

जमीनी विवाद में बोलेरो से कुचला,चार घायल एक गंभीर

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jul 23, 2025 | 6:59 PM
708 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

जमीनी विवाद में बोलेरो से कुचला,चार घायल एक गंभीर
News Addaa WhatsApp Group Link
  • तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव गागीटीकर के विजेधारा का मामला
  • राजस्व कर्मियों के अनुसार विवादित भूमि पर अभिलेखों में किसी पक्ष का नाम नहीं है

तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव गांगीटीकर के विजेधरा में बुधवार को भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने पर दूसरे पक्ष के एक ब्यक्ति ने बोलेरो से दूसरे पक्ष के लोगों को कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया।जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दौरान मौके पर मौजूद 112 के दो जवानों ने कूद कर अपनी जान बचाई।इसमें एक ब्यक्ति की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।जिसका उपचार गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है।घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

गांव के ही श्रीराम सिंह व चंद्रदेव तिवारी में सीलिंग की जमीन को लेकर कई बर्षों से विवाद चला आ रहा है।बुधवार को श्रीराम सिंह विवादित जमीन पर नींव चला कर कब्जा कर रहे थे।दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो कहासूनी होते होते मारपीट की स्थिति पैदा हो गई।दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चंद्रदेव का लड़का सुबास तिवारी मौके से भाग 112 न0 पुलिस को फोन कर बुला लिया अभी पुलिस लोगों से पूछताछ कर ही रही थी कि सुबास दरवाजे पर खड़ी बोलेरो लेकर काफी तेजी में आया और सड़क पर खड़े दूसरे पक्ष के लोगों को कुचल कर जान से मारने का प्रयास किया।इसमें मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सड़क किनारे कूद कर खुद को तो बचा लिया लेकिन श्रीराम सिंह का दामाद कृष्णा सिंह,नन्दकिशोर सिंह,रेनू देवी,शंभू प्रसाद घायल हो गए।कृष्णा के शरीर के नीचे का आधा हिस्सा कुचल गया।घटना के बाद आरोपी बोलेरो लेकर भाग गया।

स्वजन आनन फानन में सभी घायलों को कसया स्थित एक निजी नर्सिंग होम पर उपचार हेतु ले गए ले गए।जहां पर चिकित्सकों ने कृष्णा की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडीकल कालेज रेफर कर दिया।इसकी सूचना मिलते ही एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह व मधुरिया चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुंच स्थिति को संभाल गांव में शांति ब्यवस्था को पुलिस को तैनात कर दिया।

एसएचओ का कहना है कि भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर विवाद हुआ था।रुपए लेकर कब्जा कराने का आरोप निराधार है। गांव में शांति ब्यवस्था कायम है।दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।अभी कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking